International Arya Mahasammelan 2018 - The Publication of the Grand Souvenir

अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन 2018 - भव्य स्मारिका का प्रकाशन

भव्य स्मारिका का प्रकाशन

सभी आर्य समाजें व आर्य संस्थाएँ विज्ञापन अवश्य भेजें

 à¤¯à¤¦à¤¿ आप सम्मेलन के अवसर पर प्रकाशित होने वाली स्मारिका में विज्ञापन रूप में अपनी आर्यसमाज / संस्था की विशेष गतिविधियों का विवरण प्रकाशित करना चाहते है, जिससे आर्यसमाज के इतिहास में आपकी संस्था का नाम अंकित हो। स्मारिका 15 अक्टूबर तक तैयार हो जायेगी और 23x36x8 साईज में प्रकाशित होगी । पूरे पृष्ठ का विज्ञापन साईज 7.5"x10" का एवं आधे पृष्ठ का साईज 7.5"x5" होगा। आप अपना चैक/ड्राफ्ट "दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा-महासम्मेलन-2018" के नाम केवल खाते में उक्त पते पर भिजवाकर कृतार्थ करें ।

विज्ञापन सामग्री एवं डिजाईन हमें 30 सितम्बर 2018 तक अवश्य भिजवा दें। दरें निम्न प्रकार हैं -
 
 (श्वेत श्याम विज्ञापन)    (रंगीन-चार रंगों में विज्ञापन)
  1. चौथाई पृष्ठ   5000/-   4. चौथाई पृष्ठ      7500/-
  2. आधा पृष्ठ   7500/-   5. आधा पृष्ठ   12500/-
  3. पूरा पृष्ठ   10000/-   6. पूरा पृष्ठ   21000/-
 
विज्ञापन, संस्था/आर्यसमाज/ पारिवारिक परिचय दें : यदि आप अपना कोई विज्ञापन, अपनी संस्था/आर्यसमाज/ अपने परिवार के सम्बन्ध में सामग्री प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो आप विज्ञापन के रूप में अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि और कार्य का परिचय दे सकते हैं।
 
विद्वानों/लेखकों से निवेदन : सभी वैदिक विद्वानों, लेखकों एवं चिन्तकों से निवेदन है कि आर्य समाज के अनछुए विषयों, समसामयिक विषयों एवं आर्य जगत की महान विभूतियों जिनके कार्यों को आजतक किसी ने नहीं जाना-पहचाना उनकी स्मृतियों को दृष्टिगत रखते हुए लेखों को ए-4 साईज के पेपर पर बाएं साईड में कम से कम 2 इंच का हाशिया छोड़कर स्पष्ट अक्षरों में लिखकर या टाईप कराकर ‘स्मारिका सम्पादक’, अंतर्राष्ट्रीय à¤†à¤°à¥à¤¯ à¤®à¤¹à¤¾à¤¸à¤®à¥à¤®à¥‡à¤²à¤¨-2018, 15, हनुमान रोड, à¤¨à¤ˆ दिल्ली -110001’ पर या aryasabha@yahoo.comपर ईमेल करने की कृपा करें। - अजय सहगल, सम्पादक